एक्स बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी शहनाज गिल को सपोर्ट कर रहे हैं. शहनाज भी खुद को गौतम की बड़ी फैन बताती हैं. इसका नजारा दर्शकों को तब दिखा जब बिग बॉस में आए गौतम को देख शहनाज क्रेजी हो गई थीं. बीते एपिसोड में कश्मीरा शाह ने शहनाज गिल को फेक बताया. जिसके बाद गौतम ने ट्वीट कर शहनाज को रियल बताया है.
शहनाज के सपोर्ट में क्या बोले गौतम गुलाटी?
गौतम गुलाटी ने ट्वीट में लिखा- अंत में शहनाज गिल को मिली वोटिंग बताएगी कि लोगों ने उसे कितना प्यार दिया है. ये मायने नहीं रखता कि शहनाज के बारे में लोग क्या कहे. हम जानते हैं कि शहनाज रियल है. ये लड़की 100% एंटरटेनर है. बता दें, गौतम कई मौकों पर शहनाज गिल की तारीफ कर चुके हैं. गौतम शहनाज को परफेक्ट एंटरटेनर मानते हैं.