ग्राम सभाओं के खातों पर लगी रोक , विकास कार्य प्रभावित

प्रशासनिक लापरवाही के चलते विकासखंड की लगभग 27 ग्राम सभा पिछले 1 अप्रैल से भुगतान न होने के कारण विकास कार्यों से वंचित हैं। ग्राम सभा कैथी जलालपुर के  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवती प्रसाद वर्मा ने बताया कि डिजिटल सिग्नेचर मिलान के चक्कर में 1 अप्रैल 2019 को उनकी ग्राम सभा समेत लगभग 27 ग्राम सभाओं के खातों पर प्रशासन की ओर से रोक लगा दी गई थी। जिसके चलते इन ग्राम सभाओं में विकास कार्य पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए। प्रधानों द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की जाती है तो उनका जवाब होता है कि यह प्रॉब्लम दिल्ली से है और उसमें सुधार होने में समय लग रहा है ।